Mithali Raj announces retirement from T20 Internationals | वनइंडियाहिंदी

2019-09-03 155

Senior India batswoman Mithali Raj on Tuesday called time on her illustrious T20 International career to focus on one-day cricket, keeping 2021 50-over World Cup in mind.The 36-year-old senior opener has captained the country in 32 T20Is, including the three women's T20 World Cups in 2012 (Sri Lanka), 2014 (Bangladesh) and 2016 (India).


भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान मिताली राज ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। लगातार टीम से बाहर चल रहीं मिताली ने अचानक से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया है।36 वर्षीय मिताली ने भारत के लिए 89 टी-20 मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने 37.52 की औसत से 2364 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 17 बार अर्धशतक भी जमाया था। टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी मिताली ने 32 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय महिला टीम का नेतृत्व किया है।

#MithaliRaj #MithaliRajretirement #T20Icricket